मनुस्मृति हिंदी में डाउनलोड करे | Download Manusmriti IN Hindi PDF
भारत में वेदों के उपरान्त सर्वाधिक मान्यता और प्रचलन ‘मनुस्मृति’ का ही है। इसमें चारों वर्णों, चारों आश्रमों, सोलह संस्कारों तथा सृष्टि उत्पत्ति के अतिरिक्त राज्य की व्यवस्था, राजा के कर्तव्य, भांति-भांति के विवादों, सेना का प्रबन्ध आदि उन सभी विषयों पर परामर्श दिया गया है जो कि मानव मात्र के जीवन में घटित होने सम्भव है यह सब धर्म-व्यवस्था वेद पर आधारित है। मनु महाराज के जीवन और उनके रचनाकाल के विषय में इतिहास-पुराण स्पष्ट नहीं हैं। तथापि सभी एक स्वर से स्वीकार करते हैं कि मनु आदिपुरुष थे और उनका यह शास्त्र आदिःशास्त्र है। क्योंकि मनु की समस्त मान्यताएँ सत्य होने के साथ-साथ देश, काल तथा जाति बन्धनों से रहित हैं।
डाउनलोड करिये “मनुस्मृती” का हिंदी पीडीएफ वर्जन |
Free Download “Manu Smriti” In Hindi PDF Version
इसे डाउनलोड करणे के लिये नीचे दिये गये बटन पर क्लीक करे
हमारी वेबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को जरूर बताये !
Hello Friend’s, Myslef Arjun Chaudhari, Creator And Developer Of This Site, I Like To Share Knowledge With Others.